Monday 20 April 2009

सोनू सूद की 'चाशनी'

बच्चन परिवार के साथ सोनू का रिश्ता बहुत पुराना है। पहले उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ 'युवा' में काम किया, फिर 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या के भाई बने और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही वे जया बच्चन के बेटे के रोल में दिखाई देंगे। यह परिवार उन्हें बहुत मानता है और सोनू के लिए लकी भी है, क्योंकि अभिषेक और ऐश के साथ जो फिल्में की हैं, वे उनके लिए सफल रहीं।सोनू के करीबी दोस्तों का कहना है, 'रेवती वर्मा की फिल्म 'चाशनी' के लिए सोनू का नाम लिया जा रहा है। फिल्म की स्क्रिप्ट सोनू के पास आई थी और वे उसमें कुछ करक्शन चाहते हैं। इस फिल्म को एबीसीएल प्रोड्यूस कर रहा है। अगर फाइनल हो गया, तो सोनू जया जी से बेटे का किरदार निभाएंगे।' हम भी चाहते हैं कि ऐसा ही हो। सोनू की एक और फिल्म 'अरुंधती' जल्द शुरू होने वाली है। पहले यह साउथ में बन चुकी है और खूब बिजनेस भी किया है। अब इसे हिंदी में बनाया जा रहा है। फीमेल लीड की तलाश जारी है। सुना है, इस रोल के लिए अनुष्का शर्मा को लिया जाना था, लेकिन वे यशराज बैनर के साथ कॉन्ट्रेक्ट में हैं, इसलिए बाहर की फिल्म नहीं कर सकतीं। सच क्या है, अनुष्का जानें, लेकिन अब इस रोल के लिए किसी नए चेहरे की तलाश की जा रही है। इसके बाद सोनू कंगना राणावत के साथ एक ऐक्शन फिल्म में भी काम कर रहे हैं, यह प्रोफेशनल किलर की कहानी है, जो एक हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड है।

Friday 17 April 2009

कमल के वि'ज्ञानÓ का खराब प्रयोग

रेटिंग: *

निर्देशक: के. एस. रविकुमार
कलाकार: कमल हासन, असिन, मल्लिका शेरावत और जयाप्रदा

जिस तरह खराब फलों को बेंचने के लिए ऊपर कुछ अच्छे फल रख दिए जाते हैं, ठीक यही 'दशावतारÓ का भी हाल है। शुरुआत इतनी अच्छी है कि मन में जिज्ञासा पैदा होती है, लेकिन 10-15 मिनिट के बाद फिल्म उबाना शुरू करती है और यह सिलसिला फिल्म के अंत तक चलता है। कमल हासन ने खुद फिल्म की कहानी लिखी है पर स्क्रिप्ट इतनी लंबी और कमजोर है कि आखिर तक देखना मुश्किल होता है। इसे तमिल से हिंदी में डब किया गया है।
फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है। कमल ने धर्म और विज्ञान को एक साथ जोडऩे की कोशिश की है। जब विज्ञान कुछ गलत प्रयोग करता है, तो ईश्वर उसे सुधारने लगता है। इंसानी पाप को प्रकृति धो देती है, फिर वह सुनामी की शक्ल में ही क्यों न हो। शुरुआत से अंत को जोडऩे और फिल्म के नाम को बताने के लिए कमल ने दस किरदार रचे, सभी किरदार उन्होंने खुद ही निभाए हैं। गैरजरूरी किरदारों की भीड़ ने फिल्म की रोचकता खत्म कर दी है। फिल्म में हिंसात्मक सीन इतने खतरनाक हैं कि एक पल को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है।
कमल हासन एक वैज्ञानिक हैं, जो एक सभा में अपने अनुभव की कहानी सुनाते हैं। वैज्ञानिक होकर भी उन्हें जिंदगी में ईश्वरीय शक्ति का ज्ञान होता है, जिसे वे सभी को बताते हैं। किस तरह विदेशी में वे जैविक हथियार का निर्माण करते हैं, फिर कुछ लोग उसे चुराने की कोशिश करते हैं। वे उनसे बचकर भारत आते हैं, लेकिन वे कलम हासन के पीछे यहां भी आ जाते हैं। इसी जैविक हथियार को बचाने के चक्कर में कमल को किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। कितने तरह के लोगों से मिलना होता है। बाद में सभी कडिय़ां आपस में जुड़ जाती हैं।
फिल्म की शुरुआत धार्मिक कहानी मालूम होती है, लेकिन बाद में विज्ञान की तरफ रुख हो जाता है। आखिर तक पहुंचते- पहुंचते न धार्मिक कहानी रह जाती है, न विज्ञान पर आधारित।
कमल ने कुछ किरदारों बहुत अच्छा अभिनय किया है, लेकिन कई किरदारों में बनावटी लगते हैं। दरअसल, इतने सारे किरदारों को निभाना भी अपने आप में एक चुनौती है, जो खुद कमल ने अपने लिए पैदा की है। असिन का काम अच्छा है, लेकिन 'गजिनीÓ के मुकाबले में कमजोर ऐक्टिंग दिखाई देती है। मल्लिका शेरावत से जबर्दस्ती अभिनय कराया गया है। उनके रोल की भी कोई जरूरत भी नहीं थी।
कैमरे का कमाल और एडिटिंग दर्शकों को बांधने में कुछ मदद करती है। विजुअल इफेक्ट्स भी अच्छे हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक दृश्यों को मजबूती देता है, लेकिन फिल्म के गीतों और संगीत में दम नहीं है।
रवि रावत

Friday 10 April 2009

नंदना का मिसमैच

हम नंदना सेन के किसी ब्वॉयफ्रेंड की बात नहीं कर रहे हैं। हम उनकी अगली फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम 'इट्स अ मिसमैचÓ है। फिल्म में बोमन ईरानी और अनुपम खेर भी हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। दरअसल, बोमन और अनुपम के विचार बिलकुल अलग हैं। फिल्म का हीरा अनुपम का भतीजा है, जिसे नंदना पसंद करती है पर दोनों का मिल पाना मुश्किल है। नंदना की एक और फिल्म 'रंगरसियाÓ आने वाली है। यह फिल्म प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में राजा रवि वर्मा का रोल रणदीप हूडा निभा रहे हैं। हम आपको बता दें कि रणदीप की हाल में रिलीज पिछली सभी फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं, अब उन्हें 'रंगरसियाÓ से बहुत उम्मीदें हैं। नंदना भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।