Friday, 10 April 2009
नंदना का मिसमैच
हम नंदना सेन के किसी ब्वॉयफ्रेंड की बात नहीं कर रहे हैं। हम उनकी अगली फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम 'इट्स अ मिसमैचÓ है। फिल्म में बोमन ईरानी और अनुपम खेर भी हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। दरअसल, बोमन और अनुपम के विचार बिलकुल अलग हैं। फिल्म का हीरा अनुपम का भतीजा है, जिसे नंदना पसंद करती है पर दोनों का मिल पाना मुश्किल है। नंदना की एक और फिल्म 'रंगरसियाÓ आने वाली है। यह फिल्म प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में राजा रवि वर्मा का रोल रणदीप हूडा निभा रहे हैं। हम आपको बता दें कि रणदीप की हाल में रिलीज पिछली सभी फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं, अब उन्हें 'रंगरसियाÓ से बहुत उम्मीदें हैं। नंदना भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment